ipl 2021 pbks vs csk dream eleven crictoday
पंजाब किंग्‍स बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ड्रीम 11 प्रेडिक्‍शन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्‍स, प्‍लेइंग XI, पिच रिपोर्ट

पंजाब किंग्‍स बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ड्रीम 11 प्रेडिक्‍शन, फैंटेसी क्रिकेट टिप्‍स, प्‍लेइंग XI, पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11 टीम, वीवो आईपीएल 2021 के लिए चोट अपडेट। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स जीत की राह पर लौटना चाहेगी।
पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 विवरण

पंजाब किंग्‍स बनाम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स

स्‍थान – वानखेड़े स्‍टेडियम, मुंबई
समय – शाम सात बजकर 30 मिनट, भारतीय समयानुसार
प्रसारण और स्‍ट्रीमिंग – डिजनी प्‍लस हॉटस्‍टार, स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 प्रीव्‍यू:

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का आठवां मैच पंजाब किंग्‍स और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के बीच खेला जाएगा। पंजाब किंग्‍स ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को करीबी मुकाबले में मात देकर अपने आईपीएल अभियान की शुरूआत की थी। वहीं चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। चेन्‍नई ने अपने पहले मैच में शुरूआत दमदार नहीं की थी और जल्‍दी विकेट गवाएं थे, जो पिछले साल भी उनकी परेशानी थी। एक बार फिर पावरप्‍ले में सीएसके का रनरेट शानदार नहीं था। मगर सुरेश रैना और मोईन अली ने जिम्‍मेदारी उठाते हुए शानदार पारियां खेली थी। एमएस धोनी इसमें इजाफा नहीं कर सके और बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

रवींद्र जडेजा और सैम करन ने शानदार पारियों से दिल जीता और सीएसके को 188 रन तक पहुंचाया। गेंदबाजी की बात करें तो ड्वेन ब्रावो के अलावा किसी का प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा। शार्दुल ठाकुर ने कुछ विकेट जरूर चटकाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चेन्‍नई में लुंगी एनगिडी के जुड़ने से फायदा जरूर होगा।

दूसरी तरफ पंजाब किंग्‍स ने इसी मैदान पर शानदार शुरूआत की। मयंक अग्रवाल में जंग लगी दिखी जबकि केएल राहुल, क्रिस गेल और दीपक हूडा सबसे बड़े सकारात्‍मक पक्ष रहे। इन सभी बल्‍लेबाजों ने शानदार पारियां खेलकर पंजाब को 221 रन के स्‍कोर तक पहुंचाया। पंजाब का टॉप ऑर्डर शानदार है और उसका मिडिल ऑर्डर भी दमदार नजर आ रहा है।

चेन्‍नई के पास ज्‍यादा बेहतर गेंदबाज नहीं है, जिसे देखते हुए पंजाब के बल्‍लेबाज ज्‍यादा विस्‍फोटक हो सकते हैं। पंजाब की गेंदबाजी में मोहम्‍मद शमी और अर्शदीप सिंह शानदार लय में हैं। पंजाब किंग्‍स के पास स्पिनर्स की कमी नजर आई। यह मैच बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है क्‍योंकि पंजाब और चेन्‍नई की कई ताकत और कमजोरी एकदम अलग-अलग है और मैच जीतने के लिए दूसरे को उसकी कमी का फायदा उठाना पड़ेगा।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 मौसम का हाल

यहां काफी नमी रहने की उम्‍मीद है। मुंबई में गर्मी बढ़ रही है और यहां का तापमान 29 डिग्री सेलसियस तक रहने का अनुमान है।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 पिच रिपोर्ट

वानखेड़े की पिच पर बल्‍लेबाजों को काफी मदद मौजूद है। दूसरी पारी में ओस के कारण बल्‍लेबाजों को ज्‍यादा फायदा मिलता है। वानखेड़े स्‍टेडियम में अब तक खेले गए इस सीजन के मुकाबलों में बड़े स्‍कोर देखने को मिले हैं।

पहली पारी का औसतन स्‍कोर

वानखेड़े स्‍टेडियम पर वीवो आईपीएल में पहली पारी का औसत स्‍कोर 176 रन है।

लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम का रिकॉर्ड

वानखेड़े स्‍टेडियम पर वीवो आईपीएल मैचों में लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम का विजयी प्रतिशत 52.7 है। इस आईपीएल में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ 189 रन का लक्ष्‍य हासिल किया।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 चोट अपडेट और उपलब्‍धता खबर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी का पृथकवास पूरा हो गया है और चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए मैच खेलने को उपलब्‍ध रहेंगे।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 संभावित XI:

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स – रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्‍लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्‍तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

बेंच – रॉबिन उथप्‍पा, इमरान ताहिर, केएम आसिफ, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, नारायण जगदीशन, चेतेश्‍वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, साई किशोर, मिचेल सैंटनर, कर्ण शर्मा।

पंजाब किंग्‍स – केएल राहुल (कप्‍तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हूडा, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, रवि बिश्‍नोई/मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बेंच – मंदीप सिंह, डेविड मलान, सरफराज खान, मोइसेस हेनरिक्‍स, जलज सक्‍सेना, फेबियन एलेन, हरप्रीत बरार, सौरभ कुमार, प्रभसिमरन सिंह, उत्‍कर्ष सिंह, ईशान पोरेल, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्‍नोई।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 ड्रीम 11 प्रेडिक्‍शन और फैंटेसी क्रिकेट टिप्‍स के लिए टॉप पिक

केएल राहुल ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ 91 रन की उम्‍दा पारी खेली थी और वह एक बार फिर कप्‍तानी/उप-कप्‍तानी के लिए अच्‍छा चयन होंगे।

निकोलस पूरन ने उम्‍मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन उनकी आक्रामक बल्‍लेबाजी के बारे में फैंस अच्‍छी तरह जानते हैं। पूरन काफी विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं और अपने दम पर पूरी बाजी पलटना जानते हैं।

अर्शदीप सिंह प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं और उन्‍होंने पहले मैच में अच्‍छा प्रदर्शन भी किया। अर्शदीप सिंह ने महत्‍वपूर्ण विकेट चटकाए। वह अंतिम ओवरों में शानदार गेंदबाजी करके विकेट निकालने की कला को निखार रहे हैं।

फाफ डु प्‍लेसिस चेन्‍नई के लिए शो ओपनर साबित हो सकते हैं। पंजाब किंग्‍स के खिलाफ फाफ डु प्‍लेसिस ने 10 पारियों में 481 रन बनाए हैं। इस दौरान इनकी औसत 152 पार थी।

सुरेश रैना का पंजाब के खिलाफ औसत 44 का है और वह अच्‍छी फॉर्म में भी हैं। सुरेश रैना कप्‍तानी और उप-कप्‍तानी के लिए संभावित दावेदार हैं।

एमएस धोनी पहली पारी के लिए प्रमुख खिलाड़ी बन सकते हैं और पंजाब के गेंदबाजों पर वह पूरी तरह हावी होकर खेलते आए हैं। धोनी ने 55 की औसत और 158 के स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यह टीम के लिए सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज बन सकते हैं।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 कप्‍तान और उप-कप्‍तान विकल्‍प

कप्‍तान – केएल राहुल, सुरेश रैना

उप-कप्‍तान – मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2201 ड्रीम 11 टीम के लिए प्‍लेइंग XI नंबर-1 की सलाह

कीपर – केएल राहुल (कप्‍तान), एमएस धोनी, निकोलस पूरन

बल्‍लेबाज – सुरेश रैना (उप-कप्‍तान), अंबाती रायुडू, मयंक अग्रवाल

ऑलराउंडर – सैम करन

गेंदबाज – मोहम्‍मद शमी, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, ड्वेन ब्रावो

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2201 ड्रीम 11 टीम के लिए प्‍लेइंग XI नंबर-2 की सलाह

कीपर – केएल राहुल (उप-कप्‍तान)

बल्‍लेबाज – फाफ डु प्‍लेसिस, दीपक हूडा, क्रिस गेल (कप्‍तान), सुरेश रैना

ऑलराउंडर – मोईन अली, रवींद्र जडेजा

गेंदबाज – मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, ड्वेन ब्रावो

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 विशेषज्ञों की राय:

दीपक चाहर को पहली टीम में चुना जा सता है और दोनों ओपनर्स को हटाया जा सकता है क्‍योंकि वह दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराना जानते हैं। निकोलस पूरन भी सही विकल्‍प बन सकते हैं क्‍योंकि वह विस्‍फोटक बल्‍लेबाज हैं।

4 के बजाय तीन गेंदबाजों को आप दोनों टीमों में चुन सकते हैं। इससे आप अपनी फैंटेसी टीम में ज्‍यादा बल्‍लेबाजों को रख सकते हैं।

पीबीकेएस बनाम सीएसके वीवो आईपीएल 2021 मैच 8 संभावित विजेता:

लक्ष्‍य का पीछा करने वाली टीम को ज्‍यादा फायदा मिलेगा, लेकिन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स संभावित विजेता नजर आ रही है क्‍योंकि उनकी टीम का संतुलन बेहतर है और उनके पास अनुभवी खिलाड़ी हैं।

Leave a comment