न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर भारत के खिलाफ क्राइस्टचर्च में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI में वापसी करने वाले हैं. वह अपनी बेटी के जन्म के चलते पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे.

वैगनर इस समय दुनिया के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक हैं. विराट कोहली को 2014 में आउट करने के बाद से वैगनर ने अभी तक 23.95 की शानदार औसत से 165 विकेट चटकाए हैं. न्यूजीलैंड के हाल में टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के पीछे वैगनर की गेंदबाजी का बड़ा हाथ है.

वैगनर की वापसी से न्यूजीलैंड की गेंदबाजी को और मजबूती मिलेगी. पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को दोनों पारियों में 200 से ऊपर नहीं जाने दिया था. बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज कोहली को एक बार फिर आउट करने को लेकर अपनी योजना में बिलकुल स्पष्ट है.

वैगनर ने कहा न्यूजीलैंड की योजना है कि विराट कोहली को रन बनाने न दिए जाएं, जिससे भारतीय बल्लेबाजी पर दबाव बनेगा. वैगनर भारतीय कप्तान को छह पारियों में तीन बार आउट कर चुके हैं. पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज स्मिथ को परेशान कर चुके वैगनर ने कहा, “मैं जिस भी टीम के खिलाफ खेलता हूं, कोशिश करता हूं कि उसके बेस्ट बल्लेबाज को निशाना बनाऊं. क्योंकि जब भी आप टीम का बेस्ट बल्लेबाज आउट करते हैं, आप टीम को दबाव में डाल देते हैं.” वैगनर ने आगे कहा, “उनके रन रोक दो, कोशिश करो वो रन न बना पाएं और दोनों छोरों से उनके ऊपर दबाव बनाकर रखो.”

बता दें कि विराट कोहली पिछले टेस्ट की दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए थे. कोहली ने पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 19 रन बनाए थे. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इशांत शर्मा के अलावा कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा था.

Leave a comment