भारतीय सीमित ओवर टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के बीच पिछले कुछ सालों से प्रतिवर्ष सर्वाधिक ODI रन बनाने की होड़ चली आ रही है. ज्यादातर साल कोहली ने बाजी मारी है, लेकिन इस साल रोहित शर्मा ने उनको पछाड़ दिया है. विराट के जहां इस साल 25 ODI में 1292 रन हैं, वहीं रोहित के 27 मैच में 1427 रन हैं.

रोहित ने इस साल इंग्लैंड में खेले गए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने 5 शतक लगाए थे. रोहित ने इस साल 57.08 की औसत और 89.52 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और उनके नाम 7 शतक हैं. इसकी तुलना में कोहली ने 58.72 की औसत और 95.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, जबकि उन्होंने इस साल 5 शतकीय परियां खेली हैं. कोहली का औसत और स्ट्राइक रेट रोहित से बेहतर है, लेकिन वह रन के मामले में रोहित से पीछे हैं. कोहली सिर्फ रोहित से ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज शाई होप (1303 रन) से भी पीछे तीसरे नंबर पर हैं.

वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले दो मैच में कोहली का बल्ला नहीं बोला है, जबकि रोहित और होप ने शतकीय पारियां खेली हैं. इस साल रन बनाने के मामले में तो रोहित ने कोहली को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि इस आधार पर आप ODI में रोहित को कोहली से बेहतर बल्लेबाज नहीं कह सकते. भारतीय सलामी बल्लेबाजों की अच्छी फॉर्म के चलते कई दफा कोहली को अधिक ओवर बल्लेबाजी के लिए नहीं मिलते.

रोहित और कोहली के खेलने का तरीका अलग है और दोनों खिलाड़ियों का टीम के प्रदर्शन पर अलग इम्पैक्ट है. ये दोनों टीम इंडिया के दो स्तम्भ हैं और सभी भारतीय चाहेंगे कि दोनों में ये प्रतिस्पर्धा चलती रहे. रोहित जहां लंबी पारियां खेलने के बादशाह हैं, वहीं कोहली रनों का पीछा करने के उस्ताद हैं.

इन कुछ आंकड़ो पर भी गौर करिए-

 

घर में सर्वाधिक ODI औसत

(न्यूनतम 50 पारियां)

61.47 – रोहित शर्मा

61.29 – विराट कोहली

 

2013 से भारत के लिए ODI में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

209 – 2013 में रोहित शर्मा

264 – 2014 में रोहित शर्मा

150 – 2015 में रोहित शर्मा

171* – 2016 में रोहित शर्मा

208 – 2017 में रोहित शर्मा

162 – 2018 में रोहित शर्मा

159 – 2019 में रोहित शर्मा

 

एक दशक में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक

विराट कोहली – 42

रोहित शर्मा – 27

सचिन तेंदुलकर – 24

रिकी पोंटिंग – 23

 

2013 से सर्वाधिक ODI रन

विराट कोहली- 7638

रोहित शर्मा – 6903

 

2019 में ODI में रोहित शर्मा

पारियां – 26

रन – 1427

औसत – 57.08

स्ट्राइक रेट – 89.52

Leave a comment