भारतीय क्रिकेट टीम शुक्रवार को रांची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी. इससे पहले टीम इंडिया ने सीरीज के दोनों मुकाबले जीते हैं. अगर भारतीय टीम तीसरे वनडे मुकाबले को भी जीतने में कामयाब रही तो मैन इन ब्लू के नाम एक ख़ास उपलब्धि दर्ज हो जाएगी.
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने कंगारुओं के खिलाफ अब तक खेले 133 एकदिवसीय मैचों में 49 में जीत दर्ज की है, जबकि 74 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस लिहाज़ से विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया यदि रांची वनडे में विजय हासिल करने में कामयाब रही, तो कंगारुओं के खिलाफ यह भारत की 50वीं वनडे जीत होगी. अगर ऐसा हुआ तो मेजबान टीम मौजूदा वनडे सीरीज को भी 3-0 से कब्ज़े में ले लेगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे जीतने का कारनामा अब तक सिर्फ इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें ही कर पाई हैं. इसके अलावा कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया की यह 50वीं जीत भी होगी.
हमारा फेसबुक पेज लाइक करें
www.facebook.com/crictodayhindi