tamil nadu
इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।

सोमवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल महामुकाबला तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच दिल्ली में खेला गया। इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी कर्नाटक को 4 विकेट से करारी शिकस्त देकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की। पिछले साल के विजेता तमिलनाडु इस साल भी चैंपियन बनने में सफल रहे। तमिलनाडु की टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज शाहरुख खान ने नाबाद 33 रनों की विनिंग पारी खेलते हुए टीम को तीसरा खिताब जिताया। इस शानदार जीत के साथ तमिलाडु की टीम सर्वाधिक बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है।

तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच यह फाइनल मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए थे और डिफेंडिंग चैंपियन तमिलनाडु को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य दिया था। तमिलनाडु की तरफ से शाहरुख ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 33* रन बनाए। इसके अलावा एन जगदीशन ने 41 रनों की शानदार पारी खेली।

तमिलनाडु के तीसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइये अब नज़र डालते हैं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के फाइनल की टॉप-10 मीम्स पर। देखिए:

Leave a comment