Ricky Ponting
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने कहा कि एशेज सीरीज जीतना ऑस्ट्रेलिया का मकसद है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई (Australian) दिग्गज बल्लेबाज और क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में से एक रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने भारत (India) के खिलाफ बहुप्रतीक्षित आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपने देश की प्लेइंग इलेवन की भविष्यवाणी की है.

यह भी पढ़ें | बाबर आज़म ने बाइक से दिखाया स्टंट, गुस्साए फैंस ने लगाई फटकार

रिकी पोंटिंग ने कहा, “मुझे लगता है कि डेविड वॉर्नर खेलेंगे. मैं पिछले कुछ महीनों के बारे में बोली जाने वाली हर बात को सुन रहा हूं कि वॉर्नर उस्मान ख्वाजा के साथ खेलेंगे, बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे. मार्नस लाबूशेन तीन, स्टीव स्मिथ चार, ट्रेविस हेड पांच, कैमरन ग्रीन छह, एलेक्स केरी सात, मिचेल स्टार्क आठ, पैट कमिंस नौ, नाथन लियोन दस पर खेलेगे. इसके अलावा जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड आएंगे.”

रिकी पोंटिंग के द्वारा चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई इलेवन

उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड (यदि जोश हेज़लवुड फिट नहीं होते हैं तो)

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें इस साल इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंच गई हैं. यह डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण है, जहां भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इसके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. इससे पहले 2021 के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें | ‘Ravindra Jadeja launches hidden attack on MS Dhoni’

YouTube video

IPL के फाइनल में CSK और MI की होगी भिड़त | Chennai Super Kings vs Mumbai Indians | IPL 2023 Final |