ind vs aus 2023
IND v AUS: कब और कहां देख सकते हैं ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का लाइव प्रसारण?

भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीमें इस साल इंग्लैंड (England) के ओवल मैदान पर खेले जाने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में पहुंच गई हैं. यह डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण है, जहां भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इसके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. इससे पहले 2021 के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें – भारत या ऑस्ट्रेलिया – कौन जीतेगा WTC 2023 का फाइनल? पाकिस्तानी पेसर ने की भविष्यवाणी

हाल ही में भारत ने कंगारुओं को चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित किया था. अब ये दोनों टीमें आईसीसी के इस मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलती नज़र आएंगी. इससे पहले आइये जानते हैं इस मैच से जुड़ी कुछ अहम बातें.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC 2023 का फाइनल कब होने वाला है?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी 2023 का फाइनल 7 जून, 2023 से होगा.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC 2023 का फाइनल कहां होगा?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया WTC फाइनल इंग्लैंड के केंसिंग्टन ओवल मैदान में खेला जाएगा.

क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 के लिए रिजर्व डे है?

जी हां, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए 12 जून रिजर्व डे है.

Also Read: | Plane me udaaunga aaj – Virat Kohli’s hilarious conversation caught on stump mic during IND vs AUS fourth Test

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए संभावित टीम क्या है?

ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, मैथ्यू कुह्नमैन, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, मैट रेनशॉ, पैट कमिंस (कप्तान).

भारत की संभावित टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, ईशान किशन, कुलदीप यादव.

WTC 2023 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

इंग्लैंड के ओवल में

Leave a comment