IND vs AUS
भारत या ऑस्ट्रेलिया - कौन जीतेगा WTC 2023 का फाइनल? पाकिस्तानी पेसर ने की भविष्यवाणी

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (ICC WTC 2023) का फाइनल मैच भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 7 जून से इंग्लैंड (England) के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इससे पहले पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब को अपने नाम कर लेगी.

30 साल के मोहम्मद आमिर ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, “भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का टाइटल जीतने का बेहद अच्छा मौका है. उनकी टीम काफी अच्छी और बेहद संतुलित है.”

यह भी पढ़ें – कोहली के शतक के लिए तरस गई थीं द्रविड़ की आंखें, कोच ने विराट से पूछा सवाल, तो मिला दिलचस्प जवाब

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डब्ल्यूटीसी का दूसरा संस्करण है, जहां भारत दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार इसके खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. इससे पहले 2021 के फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: | Plane me udaaunga aaj – Virat Kohli’s hilarious conversation caught on stump mic during IND vs AUS fourth Test

गौरतलब है कि हाल ही में भारत ने कंगारुओं को चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पराजित किया था. अब ये दोनों टीमें आईसीसी के इस मेजर टूर्नामेंट के फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ खेलती नज़र आएंगी.

मोहम्मद आमिर कितने साल के हैं?

30

Leave a comment