Indian Cricket Team
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है.

लखनऊ: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जून में वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेला जाना है. इसके लिए सभी क्रिकेट बोर्ड को अपनी टीम की घोषणा 1 मई से पहले ही करनी है. इसी कड़ी में भारत को भी विश्व कप के लिए टीम चुननी है और इसकी घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है. हालांकि, चयनकर्ताओं के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द ये है कि आखिर वो कौन से खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें क्योंकि एक स्थान के लिए कई प्लेयर्स अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं.

विश्व कप में भारतीय टीम को चुनना चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है. इसी कड़ी में टीम में विकेटकीपर की भूमिका के लिए कई खिलाड़ी दावेदार हैं. इसमें केएल राहुल, ऋषभ पंत, ईशान किशन, जितेश शर्मा और अनुभवी दिनेश कार्तिक भी शामिल हैं. इन कीपर में से किसी दो ही खिलाड़ियों को जगह मिलेगी.

यह भी पढ़ेंनवजोत सिंह सिद्धू ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली है अपनी जगह

विकेटकीपर की भूमिका के लिए केएल राहुल दूसरी पसंद बने हुए हैं. दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहुल चयनकर्ताओं की दूसरी पसंद बने हुए हैं लेकिन संजू सैमसन उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं और इन दोनों में से किसी एक को टीम में स्थान दिया जा सकता है. इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल भी आपस में एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. इन तीनों में से किसी एक खिलाड़ी को वेस्टइंडीज केएस टिकट मिल सकता है.

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. बता दें कि इस सीजन हार्दिक बल्ले और गेंद से आईपीएल में फ्लॉप रहे हैं. वो इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) की कप्तानी कर रहे हैं और टीम का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा है. पांड्या ने आईपीएल 2024 में अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 21.57 की मामूली औसत और 142.45 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर सके हैं और मात्र 4 विकेट ही हासिल कर सके हैं. इसके अलावा इस सीजन 31 वर्षीय ने लगभग 11 की इकोनॉमी से रन खर्चे हैं.

यह भी पढ़ेंएमएस धोनी की सलाह से मार्कस स्टोइनिस ने CSK के खिलाफ लगाया शतक, स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा