मंगलवार को भारतीय चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 7 – 11 जून तक खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टीम में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई, जबकि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को इस स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
हालांकि, कई भारतीय प्रशंसक और क्रिकेट एक्सपर्ट इस टीम से संतुष्ट नहीं हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। मगर इसी बीच पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने इस 15 सदस्यीय स्क्वॉड को बेस्ट टीम करार दिया है। साथ ही उन्होंने चयनकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की है।
60 साल के रवि शास्त्री ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकॉउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम चुनी गई है। सेलेक्टर्स और टीम प्रबंधन ने बहुत बढ़िया काम किया।”
आपको बता दें कि आकाश चोपड़ा से लेकर हर्षा भोगले तक डब्ल्यूटीसी फाइनल के चयनित इस स्क्वॉड पर सवाल खड़े कर चुके हैं। वहीं, 34 साल के अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल करने पर भी सोशल मीडिया पर कुछ फैन काफी नाराज हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय स्क्वॉड इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट।
Gujarat Titans vs Mumbai Indians Dream 11 Team – VIDEO
न्यूजीलैंड और भारत के बीच।