Justin Langer LSG IPL 2024
भारतीय गाने पर डांस करते हुए नजर आए लखनऊ के कोचिंग स्टाफ

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का रंग फैंस, खिलाड़ियों और कोचिंग स्टॉफ पर भी चढ़ चुका है. आईपीएल 2024 का बिगुल बज चुका है और इसकी शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं. तो वहीं कुछ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कोचिंग स्टॉफ में शामिल जस्टिन लैंगर, जोंटी रोड्स और लांस क्लूजनर मस्ती करते हुए दिखाई दिए हैं.

बता दें कि वैसे तो आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होगी लेकिन लखनऊ अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में खेलेगी. इससे पहले उनके टीम का कोचिंग स्टॉफ भारतीय गानों पर थिरकता हुआ नजर आया है. एलएसजी के कोचिंग स्टॉफ ने भारत के कई गानों पर डांस किया है और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

लखनऊ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें लैंगर, रोड्स और क्लूजनर भारतीय गानों पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तीनों कोच मिलकर ‘हायो रब्बा’ गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां पर भारी मात्रा में प्रशंसक भी मौजूद हैं.

अगर लखनऊ की बात करें तो आईपीएल 2023 में उन्होंने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था लेकिन एलिमिनेटर में उन्हें मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था. इस सीजन की समाप्ति के बाद मुख्य कोच एंडी फ्लावर को हटाकर ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर को हेड कोच नियुक्त किया गया है. इससे पहले वो ऑस्ट्रेलिया, पर्थ स्कॉर्चर्स और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए कोच की भूमिका निभा चुके हैं. तो वहीं लांस क्लूजनर सहायक कोच हैं, जबकि जोंटी रोड्स फील्डिंग कोच का कार्य करेंगे.

एलएसजी ने अब तक आईपीएल में कुल 2 सीजन खेले हैं और दोनों बार प्लेऑफ तक का सफर तय किया है. हालांकि, वे अब तक फाइनल तक नहीं पहुंच सके हैं और कप्तान केएल राहुल इस बार जरूर अपनी टीम को चैंपियन बनाना चाहेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि राहुल इस बार कप्तानी और बल्ले से किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.