Irfan Pathan IPL 2024
इरफान पठान ने की राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में राजस्थान रॉयल्स के युवा तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने अब तक अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है. युवा पेसर की प्रतिभा को देखते हुए भारत के पूर्व स्टार ऑलराउंडर इरफान पठान ने बड़ी भविष्यवाणी की है. बता दें कि आईपीएल 2024 का 9वाँ मैच राजस्थान और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

आरआर के खिलाफ इस मुकाबले में दिल्ली ने आक्रामक अंदाज में शुरुआत की लेकिन बर्गर ने ही आकर एक ओवर में दो विकेट चटकाए और मैच को पूरी तरह से बदल दिया. इससे पहले उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच के दौरान भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और सबको प्रभावित किया था. डीसी की टीम के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाज की पिटाई हो रही थी लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने दो विकेट लेकर अपनी टीम की मैच में वापसी कराई. उनके इस तरह के खेल को देखते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पठान ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “नांद्रे बर्गर ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके अंदर मिचेल स्टार्क की तरह ही क्षमता है. हालांकि, ये कहना अभी बहुत जल्दी है लेकिन जिस तरह से वे फिलहाल खेल रहे हैं आने वाले समय में वहां तक जरूर पहुंच सकते हैं. बाएं हाथ का तेज गेंदबाज और ऊपर से जिसके पास 145 की गति हो, ऐसे खिलाड़ी बहुत कम ही मिलते हैं. बर्गर एक बहुत ही विशेष प्लेयर हैं और आने वाले समय में विश्व क्रिकेट में अपना नाम बनाएंगे.”

दिल्ली के खिलाफ मैच में 28 वर्षीय ने 3 ओवर की गेंदबाजी के दौरान 29 रन दिए और 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने शुरू में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और खतरनाक दिख रहे डीसी के सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श को ऑउट किया था. हालांकि, आने वाले समय में देखना दिलचस्प होगा कि वे किस तरह का प्रदर्शन करते हैं.

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हराया

अगर मैच की बात करें तो इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बैटिंग करने उतरी आरआर की टीम ने युवा बल्लेबाज रियान पराग के नाबाद 84 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवरों में 185 रन बना लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली इसे हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में 173 रन ही बना सकी. इसी के साथ वो मैच भी 12 रनों से हार गए और इस सीजन उनकी ये लगातार दूसरी हार है.