रविंद्र जडेजा
'मैं बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकना चाहता था', जडेजा का बड़ा खुलासा

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में होती है. 34 साल के जडेजा ने खुलासा किया कि वे एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे और बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकना चाहते थे.

34 साल के रवींद्र जडेजा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “जब मैंने बहुत पहले क्रिकेट खेलना शुरू किया था, तो मैं तेज गेंदबाज बनना पसंद करता था. मुझे दूसरे तेज गेंदबाजों को बाउंसर फेंकते देखना अच्छा लगता था.”

यह भी पढ़ें – दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से दी शिकस्त, सीरीज में की 1-1 से बराबरी

उन्होंने आगे कहा, “उन्हें देखकर मुझे भी लगता था कि मैं भी बल्लेबाजों को बाउंसर फेंकूंगा, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मेरे पास तेज गेंदबाज बनने की गति नहीं है.”

बता दें कि यह ऑलराउंडर घुटने की चोट के कारण पिछले साल एशिया कप के बीच में ही भारतीय टीम से बाहर हो गया था. सर्जरी के कारण वह बाद में टी20 विश्व कप से भी चूक गए. जडेजा ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी अंतर्राष्ट्रीय वापसी की, जिसे भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से जीता था.

जडेजा को 22 विकेट लेने और पांच पारियों में 135 रन बनाने के लिए रविचंद्रन अश्विन (25 विकेट और 86 रन) के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था.

यह भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा भारतीय टीम का मजाक

YouTube video

WTC के फाइनल में KL राहुल मचाएंगे धमाल ?

Leave a comment