Shikhar Dhawan
धवन वनडे में बड़ी उपलब्धि कर सकते हैं हासिल, सचिन-कोहली के क्लब में होंगे शामिल

टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) भारत की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।

36 साल के धवन ने त्रिनिदाद में खेले गए इस मुकाबले में अर्धशतक लगाकर कई भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। दाएं हाथ का यह सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुनील गावस्कर, एमएस धोनी, और रोहित शर्मा को पछाड़ कर भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाला सबसे अधिक उम्र का बल्लेबाज बन गया है।

भारत और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में गब्बर ने शानदार 97 रनों की पारी खेली। हालांकि, धवन अपने शतक से चूक गए। मगर उनकी इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने मेजबानों के सामने 309 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया।

भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी –

36 साल 229 दिन – शिखर धवन*
36 साल 120 दिन – मोहम्मद अजहरुद्दीन (1999)
35 साल 225 दिन – सुनील गावस्कर (1985)
35 साल 108 दिन – एमएस धोनी (2016)
35 साल 73 दिन – रोहित शर्मा (2022)

आपको बता दें कि 2010 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धवन टीम इंडिया के लिए अबतक 153 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 45.54 की औसत और 92.91 की स्ट्राइक रेट से 6422 रन बनाए हैं। गब्बर के नाम से मशहूर इस बल्लेबाज ने ओडीआई में कुल 17 शतक और 36 अर्धशतक भी लगाए हैं।

मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 308 रन बनाए। इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने भारत को काफी कड़ी टक्कर दी, लेकिन मजेबान 50 ओवर में 305 रन ही बना सके और भारतीय टीम ने यह मुकाबला तीन रन से जीत लिया। इसी के साथ नीली जर्सी वाली टीम तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।

Leave a comment