ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कप्तान एरोन फिंच की परेशानी का हल ढूंढ लिया है। दरअसल एक साल के बैन के बाद वापसी कर रहे डेविड वार्नर के विश्व कप स्क्वाड में शामिल होने के बाद सलामी बल्लेबाजों के चयन को लेकर मुश्किल खड़ी हो गई है। हालांकि कोच लैंगर ने इस परेशानी को सुलझा लिया है उनका कहना है कि टीम सलामी बल्लेबाजों को रोटेट करेगी।

गेंद से छेड़छाड़ के बाद साल भर का बैन झेलने के बाद स्टीव स्मिथ और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में वापसी की है। इस दौरान सलामी बल्लेबाज एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा कई शानदार साझेदारियां बनाई हैं। जबकि वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग में हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

लैंगर ने इसे अच्छी समस्या बताया। उन्होंने मेलबर्न रेडियो एसईएन से कहा, ”अब हमारी टीम में काफी लचीलापन है।उस्मान और फिंची ने पारी का आगाज करने में शानदार काम किया है। डेविड और फिंची ने बीते समय में ऐसा करते रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा,”मुझे ये लचीलापन अच्छा लग रहा है। ये इस तरह है जैसे खिलाड़ी टीम के लिए अपनी भूमिका निभा रहे हैं, ऐसा नहीं है कि वे अपनी सुविधानुसार स्थान पर खेल रहे हैं।”

Leave a comment