ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे में महेंद्र सिंह धोनी को आराम दिया गया और युवा ऋषभ पंत को उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। पंत को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है इसलिए उनकी तुलना इस दिग्गज से की जाती है। मोहाली में शतक जड़ने वाले ओपनर शिखर धवन ने युवा पंत की पूर्व कप्तान धोनी से तुलना ना करने की बात कही है।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे वनडे में पीटर हैंड्सकॉम्ब के शतक और एश्टन टर्नर के आतिशी अर्धशतक की बदौलत जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का स्कोर खड़ा किया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

कुलदीप यादव की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब को आउट करने का मौका था जिसे पंत ने गंवा दिया। इसको लेकर उनकी काफी आलोचना की गई। मैच के बाद शिखर धवन ने पंत का बचाव करते हुए कहा, ”आप माही भाई से पंत की तुलना नहीं कर सकते हैं। धोनी ने काफी क्रिकेट खेला है, जबकि पंत अभी युवा हैं। उनके साथ हमें धैर्य बनाए रखना होगा। वह काफी टैलेंटेड है। यह सही है कि वो स्टंपिंग मैच के हालात को बदल देती, लेकिन यह बस एक मैच था।”

आगे मैच के बारे में उन्होंने कहा, ”हम लगातार दूसरी बार कंडीशन को पढ़ने में चूक गए। ओस की वजह से हम मैच हार गए। टर्नर ने शानदार पारी खेली, वह हमसे मैच को दूर लेकर चले गए। लेकिन हमने इतने ओस की उम्मीद नहीं की थी।”

Shadab Ali
Tue, Feb 12, 3:49 PM
to me

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें

www.facebook.com/crictodayhindi

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें

Leave a comment