दुनिया में किसी भी टीम के बीच कितना ही बड़ा क्रिकेट मैच क्यों ना हो रहा हो, लेकिन बात जब भारत-पाकिस्तान क्रिकेट के बीच होने वाले मुकाबले की हो तो सारी टीमों के मुकाबले छोटे पड़ जाते हैं। रिश्तों में आई तल्खियों के बाद से दोनों देश के बीच बहुत कम ही क्रिकेट मैच अब देखने को मिलते हैं। भारत-पाक मुकाबले का हमेशा ही बेसब्री से इंतजार करने वाले दर्शकों का इंजतार 16 जून को उस वक्त खत्म हो जाएगा, जब क्रिकेट के ये दोनों ही चिर प्रतिद्वंदी क्रिकेट के मैदान में एक दूसरे से दो-दो हाथ करेंगे।

फैन्स के अलावा दिग्गजों की भी नजर इस हाईवोल्टेज मुकाबले पर है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और वर्तमान में प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी विश्व कप में होने वाले भारत-पाक मुकाबले को लेकर बड़ा बयान दिया है। इमरान ने पाकिस्तान टीम को यह हिदायत की है कि वो भारत के खिलाफ जब मैदान में मैच खेलने उतरे तो उसका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपने खेल पर होना चाहिए। इमरान ने टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर छीटाकशी नहीं करने की सलाह दी है। एक तरह से इमरान ने अपनी टीम को शांति का सदेश दिया है।

गौरतलब है कि विश्व कप में अभी तक भारत और पाकिस्तान के बीच 6 मुकाबले हुए हैं और सभी में भारतीय टीम ने अपने पाकिस्तान को मात दी है। विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सबसे पहले 1992 में हराया था और उस टीम के कप्तान इमरान खान ही थे।

www.twitter.com/CrictodayHindi

क्रिकटुडे हिंदी का इन्स्टाग्राम पेज फ़ॉलो करें

Leave a comment