तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा के आईपीएल 2019 से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी को तगड़ा झटका लगा है. दिल्ली के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने रबाडा के बाहर होने पर दुख ज़ाहिर किया है. उन्होंने कहा कि इस समय रबाडा जैसे अहम खिलाड़ी का जाना दुर्भाग्यपूर्ण है.

पोंटिंग ने कहा, “रबाडा का इस तरह जाना काफी दुभाग्यपूर्ण है, लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी टीम उनकी गैरमौजूदगी में खेलते हुए पहली बार खिताब जीतेगी.”

बता दें कि रबाडा पीठ में दर्द के चलते आईपीएल के 12वें संस्करण से पूर्ण रूप से बाहर हो गए हैं. वे चोटिल होने की वजह से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे. रबाडा ने 12 मैचों में 25 विकेट हासिल कर इस वक़्त पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाया हुआ है.

रिकी पोंटिंग से पहले कगिसो रबाडा भी खुद के बाहर होने का दुख जता चुके हैं, जहां उन्होंने कहा था, “टूर्नामेंट के इस स्‍तर पर आगे नहीं खेल पाना और टीम का साथ छोड़ना मेरे लिए भी आसान नहीं है, लेकिन विश्‍व कप को एक महीने से भी कम समय बचा है. ऐसे में मिलकर ये निर्णय लिया गया है.”

Leave a comment