Mayank Agarwal
मेहमान टीम के खिलाफ खेले जा रहे मोहाली टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने 49 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से मात्र 33 रन बनाए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली (Mohali Test) में खेले जा रहे पहले टेस्ट की पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) के प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उनका मानना है कि मयंक शीर्ष क्रम में मिले मौकों को भुनाने में नाकामयाब रहे हैं। उनको लगता है कि भारतीय टीम में सलामी बल्लेबाजी के तौर पर खेलने के लिए मयंक अग्रवाल को अधिक निरंतरता की आवश्यकता होगी।

पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा, “इस भारतीय टीम के पास, जिस तरह के विकल्प हैं, उसका अधिक से अधिक लाभ उठाना महत्वपूर्ण है। हर बार कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं होगा। मयंक अग्रवाल इतनी निरंतरता दिखाने में विफल रहे हैं।”

36 साल के पार्थिव पटेल ने आगे कहा, “उन्होंने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शतक बनाया था और फिर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में निराशाजनक प्रदर्शन किया। भारत के पास कई विकल्प हैं, इसलिए जब भी आपको मौका मिले बड़ा स्कोर करना महत्वपूर्ण है।” मेहमान टीम के खिलाफ खेले जा रहे मोहाली टेस्ट की पहली पारी में मयंक ने 49 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से मात्र 33 रन बनाए।

मोहाली टेस्ट की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया (Team India) ने 4 विकेट के नुकसान पर 215 रन बनाए हैं और क्रीज पर ऋषभ पंत (21) और श्रेयस अय्यर (21) रन बनाकर खड़े हैं। वहीं, हनुमा विहारी ने 128 गेंदों पर 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहली पारी में 45 रन बनाए, जबकि कप्तान रोहित शर्मा ने 29 रन बनाए।

Leave a comment