Rishabh Pant batting
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शानदार लय में चल रहे हैं.

लखनऊ: दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शानदार लय में चल रहे हैं. ऐसे में इसी साल वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका की पहली पसंद बने हुए हैं. वो वर्ल्ड कप में मध्य क्रम में अहम कड़ी साबित हो सकते हैं. हालांकि, न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साईमन डूल का मानना है कि पंत को विश्व कप में नंबर तीन पर बैटिंग करनी चाहिए.

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बुधवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 88 बेहतरीन पारी खेली. इसको देखते हुए पूर्व कीवी खिलाड़ी का मानना है कि अगर पंत ऊपरी क्रम में बैटिंग करने के लिए आएंगे तो उन्हें आंखें जमाने के लिए अतिरिक्त मौका मिलेगा. ऐसे में वो टीम के लिए लंबी पारी खेल सकते हैं क्योंकि वे ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो मैदान पर आते ही बड़े बड़े शॉट्स खेल सकते हैं. डूल ने क्रिकबज पर बातचीत के दौरान ऋषभ पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

यह भी पढ़ेंनवजोत सिंह सिद्धू ने बताया उस खिलाड़ी का नाम, जिसने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पक्की कर ली है अपनी जगह

उन्होंने कहा, “मेरे लिए सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या विश्व कप की टीम में ऋषभ पंत नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मुझे ऐसा लगता है कि वो मध्य क्रम में फिट नहीं बैठते हैं और अगर वो ऐसा कर सकते हैं तो पंत सेलेक्शन के एक कदम और नजदीक पहुंच जाएंगे.”

क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने ने आगे कहा कि “ऋषभ किसी स्लॉगर या फिर हिटर से बेहतर खिलाड़ी हैं. वो क्रीज पर आते हैं और अपनी पारी की राह आसान कर देते हैं. इसीलिए मैं ये कहता हूं कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं और बेहतरीन बल्लेबाज हैं. हालांकि, मुझे ऐसा नहीं लगता है कि वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो मैदान पर आते ही शॉट्स खेलना शुरू कर देते हैं. मेरा सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ऋषभ पंत कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद नंबर तीन पर बैटिंग कर सकते हैं.”

बता दें कि उनकी ये टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब पंत ने 43 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली थी. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 8 छक्के निकले. उन्होंने ये इनिंग ऐसे समय में खेली, जब डीसी ने 44 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान ने खुद जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने शुरुआत में थोड़ा समय लिया. इसके बाद ही 26 वर्षीय ने अंत के कुछ ओवरों में तेजी से रन बनाए थे और अपनी टीम को 224 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था.

यह भी पढ़ेंएमएस धोनी की सलाह से मार्कस स्टोइनिस ने CSK के खिलाफ लगाया शतक, स्टार खिलाड़ी ने किया बड़ा खुलासा