ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है.

लखनऊ: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 अगले महीने यानी जून में खेला जाएगा. इसके शुरू होने में अब एक महीने से कम का भी वक्त बचा है. ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया की नई जर्सी लॉन्च कर दी है. इस बार की जर्सी कुछ खास दिख रही है क्योंकि ये बिल्कुल नीली नहीं बल्कि इसमें ऑरेंज रंग भी शामिल किया गया है. बता दें कि भारत की जर्सी को धर्मशाला में लॉन्च किया गया और बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें‘एमएस धोनी को ड्राप कर दो अगर…’, माही की इस गलती पर गुस्से से लाल हुए हरभजन सिंह

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मशाला के मैदान के ऊपर से हेलीकॉप्टर के जरिए इस जर्सी को लोगों के सामने पेश किया गया. इसका वीडियो एडिडास ने अपने एक्स अकाउंट भी शेयर किया है, जो बीसीसीआई का स्पॉन्सर है. इस वीडियो में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को देखा जा सकता है. ये सभी खिलाड़ी हेलीकॉप्टर को देख रहे हैं और इसे लॉन्च कर दिया गया.

जर्सी के कॉलर के पास तिरंगे झंडे को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है. इसके अलावा कंधे के पास ऑरेंज रंग दिखाई दे रहा है. बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी थी. अब उन्होंने जर्सी भी लॉन्च कर दी है और टीम इंडिया 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलने के लिए तैयार है. तो वहीं 9 जून को भारतीय टीम अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान का सामना करेगी.

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ेंहार्दिक या पंत नहीं! रोहित शर्मा के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया कप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा