Ravi Shastri
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.

लखनऊ: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है. अब इस स्क्वॉड को देखते हुए भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने दो खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो विश्व कप में टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम नहीं लिया है और दो युवा खिलाड़ियों को चुना है.

यह भी पढ़ें‘एमएस धोनी को ड्राप कर दो अगर…’, माही की इस गलती पर गुस्से से लाल हुए हरभजन सिंह

शास्त्री को लगता है कि इस विश्व कप में रोहित या फिर विराट नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे सबसे बड़े मैच विजेता के रूप में उभरेंगे. बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी पहली बार अपने करियर में किसी भी विश्व कप की टीम का हिस्सा हैं. दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन किया है. दुबे ने आईपीएल 2024 में अपनी बल्लेबाजी से टीम में जगह बनाई है और अब आईसीसी से बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय कोच ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “इस विश्व कप में जिन दो खिलाड़ियों पर नजर होगी, वे दोनों बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं. दोनों अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और एक नाम यशस्वी जायसवाल, जबकि दूसरे का नाम शिवम दुबे है. जायसवाल के बारे में हम सब बहुत कुछ जानते हैं कि उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खूब रन बनाए थे. वो बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और वे निडर होकर शॉट्स खेलते हैं.”

शास्त्री ने आगे कहा कि “अगर मध्य क्रम में कोई खतरनाक और विस्फोटक है तो वो शिवम दुबे हैं. वो एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं और मनोरंजन के लिए छक्के मारते हैं. जब स्पिन की बात आती है तो वे बहुत अच्छी तरह से खेलते हैं. इसके अलावा दुबे ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ भी अपने खेल में सुधार किया है. वो खेल को अच्छी तरह से समझने लगे हैं और मुझे लगता है कि नंबर 5 और 6 पर एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. अगर आप मुश्किल परिस्थितियों में हैं और चाहते हैं कि कोई 20-25 गेंदें खेलकर मैच का रुख बदल दे, तो वो ऐसा कर सकते हैं.”

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

रिजर्व खिलाड़ी: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.

यह भी पढ़ेंहार्दिक या पंत नहीं! रोहित शर्मा के बाद 29 वर्षीय खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया कप्तान, पूर्व चयनकर्ता ने किया बड़ा खुलासा