deepak chahar crictoday
'लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए थोड़ा नर्वस था'

गुरूवार को हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत (India) ने ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) को 10 विकेट से पराजित कर दिया. शुभमन गिल (82) और शिखर धवन (81) के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भी अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, क्योंकि उन्होंने ज़िम्बाब्वे टीम को शुरूआती झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. लगभग छह महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे राजस्थान के पेसर चाहर ने कहा कि वे वापसी करते हुए थोड़ा नर्वस थे.

30 साल के दीपक चाहर ने मैकग के बाद कहा, “गेंदबाजी करते हुए थोड़ी परेशानी हुई, क्योंकि जब आप साढ़े 6 महीने के बाद एक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे होते हैं, तो आप हमेशा नर्वस होते हो. यहां आने से पहले मैंने चार-पांच अभ्यास मैच खेले थे.”

चाहर ने कहा, “मुझे लगता है कि मैंने वहीं से शुरुआत की है, जहां से मैंने छोड़ा था और आज (गुरूवार) भी पहले दो ओवरों को छोड़कर, मैंने अच्छी गेंदबाजी की. मैंने एक बार में सात ओवर फेंके, जो इस बात का संकेत है कि मेरा फिटनेस स्तर ठीक है.”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन देश के लिए खेलते हुए आप अच्छा करना चाहते थे. आप शरीर और मानसिक रूप से बेहतर महसूस करना चाहते हैं.”

गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग 2022 शुरू होने से ठीक पहले दीपक चाहर चोटिल हो गए थे. चाहर की चोट काफी सीरियस थी, जहां उन्हें हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई थी और उन्हें वापसी करने में करीब 6 महीने का समय लग गया है.

यह भी पढ़ें – ZIM vs IND: दीपक चाहर ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बरपाया कहर, गदगद हुए भारतीय फैंस

Q. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कब किया था?

A. 8 जुलाई 2018

Leave a comment