Deepak Chahar
दीपक ने फिटनेस के लिए समय क्रिकेट ग्राउंड में बिताया होता, तो करियर रिकॉर्ड कुछ और ही होता!

टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। गुरुवार को ज़िम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के पहले मैच में दाएं हाथ के गेंदबाज ने मेजबानों के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। चाहर की शानदार गेंदबाजी देख भारतीय फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

हरारे के स्पोर्ट्स क्लब मैदान में खेले जा रहे श्रृंखला के पहले मुकाबले में दीपक चाहर ने 7 ओवर गेंदबाजी की और महज 3.90 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। उन्होंने इनोसेंट काया (4), तदीवानाशे मरुमानी (8) और वेस्ले मधवेरे (5) को आउट किया।

30 साल के चाहर की धारदार गेंदबाजी के चलते जिम्बाब्वे के शुरुआती 4 विकेट 31 रन पर गिर गए थे। मेजबान टीम इन शुरुआती झटकों से नहीं उबर पाई और 40.3 ओवर में 189 रन पर ढेर हो गई।

लगभग 7 महीनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे दीपक चाहर का बेहतरीन प्रदर्शन देख भारतीय फैंस काफी प्रभावित हुए हैं। कुछ प्रशंसकों का कहना है कि टी 20 वर्ल्ड कप के लिए चाहर की टीम इंडिया में जगह पक्की है, तो कुछ उनकी स्विंग होती गेंदों की तारीफ कर रहे हैं।

वहीं, आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स ने भी चाहर की जमकर प्रशंसा की है। डीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, “उन्हें देख कर लगता ही नहीं है कि वो कभी टीम से बाहर गए थे।”

दीपक के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने भी जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन-तीन विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने एक बल्लेबाज का विकेट झटका।

Q. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू कब किया था?


A.
8 जुलाई 2018

Leave a comment