vijay hazare trophy 2021 final
VHT 2021: दिनेश कार्तिक के शतक पर शुभम ने फेरा पानी, हिमाचल प्रदेश ने पहली बार जीता खिताब

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2021 के फाइनल (Final) मैच में 5 बार की चैंपियन तमिलनाडु (Tamil Nadu) को वीजेडी मैथड (VJD Mathod) की सहायता से 11 रनों से पराजित किया. इसी के साथ हिमाचल प्रदेश ने इस टूर्नामेंट (Tournament) के खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमा लिया. हिमाचल की टीम की तरफ से स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज शुभम अरोरा ने 131 गेंदों में 136* रनों की मैच जिताऊ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का जड़ा. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

यह भी पढ़ें | IPL 2022: मनीष पांडे बन सकते हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अगले कप्तान

तमिलनाडु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 314 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश ने 47.3 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए, लेकिन खराब रौशनी की वजह से एचपी की टीम को वीजेडी नियम के तहत 11 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया.

वहीं, तमिलनाडु की तरफ से धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शानदार शतक जड़ा. उन्होंने 103 गेंदों में 116 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे, लेकिन कार्तिक की यह पारी उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

Leave a comment