rohit sharma
IND vs SL: अब विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित शर्मा! सिर्फ 7 कदम हैं दूर

हाल ही में भारत की वनडे और टी20 टीम के कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. उनकी जगह प्रियांक पांचल को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. बता दें कि रोहित के बाएं पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई है. इसके अलावा उनके हाथ में भी चोट लग गई थी. दाएं हाथ के बल्लेबाज सोमवार को मुंबई में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए.

यह भी पढ़ें | SA v IND: BCCI ने किया कन्फर्म, दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिटमैन को पूरी तरह से फिट होने में लगभग तीन सप्ताह का समय लगेगा. ऐसे में वे साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का हिस्सा हो सकते हैं, जहां वे भारत की वनडे टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेंगे.

बता दें कि तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के पहले दो मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) में होंगे और तीसरा और आखिरी मैच केपटाउन (23 जनवरी) में खेला जाएगा. यह वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जाएगी, जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

Leave a comment