kohli elgar crictoday
SA v IND: टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम घोषित, 26 तारीख को खेला जाएगा पहला मुकाबला!

टीम इंडिया को इस महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां मेहमान टीम तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, लेकिन इस टूर में अब चार मुकाबलों की टी20 सीरीज नहीं खेली जाएगी. फिलहाल, इसे टाल दिया गया है.

इससे पहले बीसीसीआई के आधिकारिक कार्यक्रम के मुताबिक, मेहमानों को यहां तीन मुकाबलों की टेस्ट, चार मैचों की टी20 और 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी थी. मगर दक्षिण अफ्रीका में पाए गए कोविड-19 के नए वैरिएंट की वजह से इस दौरे के कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा.

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए कार्यक्रम का ऐलान कर दिया है. सीएसए ने कहा, “सीएसए को भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे का नया कार्यक्रम बताते हुए खुशी हो रही है. अब इस दौरे पर टेस्ट और वनडे श्रृंखला ही खेली जाएगी. दौरा 26 दिसंबर से 23 जनवरी तक चार स्थानों पर होगा. चार मैचों की टी20 सीरीज अगले साल उचित समय पर खेली जाएगी.”

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम:

तारीख मैच स्‍थान
26 से 30 दिसंबर 2021भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट सेंचुरियन
3 से 7 जनवरी 2022भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट जोहांसबर्ग
11 से 15 जनवरी 2022भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टेस्ट केपटाउन

तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे. टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नये चक्र का हिस्सा होगी. वहीं वनडे सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी, जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है.

दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम:

पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)

दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)

तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)

Leave a comment