Rachin Ravindra icc world cup 2023
जिस तरह से उनके सभी करीबी लोग रचिन के प्रदर्शन से खुश थे ठीक उसी तरह उनके पिता भी बहुत खुश थे और खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे थे.

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने खुलासा किया है कि उनके प्रदर्शन से पिता बहुत खुश थे. बता दें कि विश्व कप में रविंद्र ने बेहतरीन खेल दिखाया था और उनकी बल्लेबाजी का ही नतीजा था कि टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय कर पाई थी. हालांकि, उन्हें नॉकआउट मुकाबले में भारत से हार का सामना करना पड़ा था.

बता दें कि रचिन का संबंध भारत से भी है और उनके माता पिता भारतीय मूल के ही हैं लेकिन उनके दादा और दादी अभी भी इंडिया में ही रहते हैं. मार्की टूर्नामेंट के दौरान रविंद्र उनसे मिलने के लिए अपने बेंगलुरु वाले घर भी गए थे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. अब कीवी खिलाड़ी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में अपने पिता की खुशी के बारे में बात की है.

उन्होंने कहा, “जिस तरह से उनके सभी करीबी लोग रचिन के प्रदर्शन से खुश थे ठीक उसी तरह उनके पिता भी बहुत खुश थे और खुद को बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. पिताजी इस प्रदर्शन को बहुत अच्छे स्तर पर रखते हैं और उनके अलावा मां भी बहुत खुश थी. वे हर किसी से प्यार और समर्थन महसूस कर रहे थे.”

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आगे बताया कि “उनके दोस्तों के एक बड़े समूह ने सभी मुकाबले देखे और एक ग्रुप चैट में उन्होंने जो बातें कहीं वो बहुत अच्छी थीं, जो कि टूर्नामेंट के बाद उन्होंने पढ़ा. 24 वर्षीय का कहना है कि भारत में उन्हें अपने परिवार से मिलकर बहुत अच्छा लगा. ऐसा लगा एक अलग देश में दूसरा घर हो. वे जब भी भारत आएंगे तो अपने परिवार से मिलने जरूर जाएंगे.”

विश्व कप 2023 में रचिन ने कुल 10 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने 64.22 की बेहतरीन औसत के साथ 578 रन बनाए थे. इस दौरान उनके से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले थे.