yuvraj chahal crictoday
युवराज को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चहल के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

अनुसूचित जाती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, बाद में उन्हें औपचारिक जमानत पर रिहा कर दिया गया. युवराज की गिरफ्तारी हरियाणा के हिसार जिले के हांसी से हुई. भारतीय क्रिकेटर पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा से लाइव चैट के दौरान स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की जाति को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने युवराज का मोबाइल भी जब्त कर लिया. पुलिस ने ऐसा इसलिए किया है, जिससे कि सुबूत जुटाए जा सकें. यदि युवराज के विरुद्ध अपराध साबित होता है तो इस मामले में उनको 5 साल तक की सजा हो सकती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि युवी ने पिछले साल ट्विटर पर एक पोस्ट साझा करते हुए इस मामले में माफी भी मांगी थी. उन्होंने लिखा था, “मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैंने कभी भी जाति, रंग, वर्ण और लिंग को लेकर किसी भी प्रकार की असमानता में भरोसा नहीं किया है. मैंने अपना जीवन लोगों की भलाई में दिया है और आज भी यह जारी है. मैं बिना किसी अपवाद के हर व्यक्तिगत जिंदगी के गौरव और सम्मान में विश्वास करता हूं.”

उन्होंने आगे लिखा था, “मैं समझता हूं, जब मैं अपने दोस्त से बात कर रहा था, मेरी बात को गलत अर्थ में समझा गया, जो निराधार है. हालांकि, एक जिम्मेदार भारतीय होने के नाते मैं यह कहना चाहता हूं कि अगर मैंने किसी को गैर-इरादतन किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, मैं इस पर खेद व्यक्त करता हूं.”

Leave a comment