ipl psl
रिपोर्ट्स के अनुसार, अपेक्षित नियमों के तहत प्रत्येक टीम को लीग क्रिकेट टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी.

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने ‘लीग क्रिकेट’ के मुद्दे पर अहम कानून बनाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, अपेक्षित नियमों के तहत प्रत्येक टीम को लीग क्रिकेट टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति होगी.

अभी अमीरात लीग में 9 और अमेरिकन मेजर लीग में 6 विदेशी खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की अनुमति है, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग (PSL), कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किसी भी टीम के लिए अंतिम एकादश में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है.

यह भी पढ़ें | आईसीसी ने शुभमन गिल पर ठोका मैच फीस का 115% जुर्माना, ऑस्ट्रेलिया को भी दी कड़ी सजा

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, प्रस्तावित नियमों के तहत प्रत्येक लीग को खिलाड़ी अनुबंध के मामले में संबंधित बोर्ड को 10 प्रतिशत का भुगतान भी करना होगा.

गौरतलब है कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट के आने से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर बड़ा प्रभाव पड़ा है. दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे पहली घरेलू टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का उद्घाटन संस्करण 2008 में खेला गया था. आईपीएल की ब्लॉकबस्टर सफलता और कुछ मुकाबलों के लिए खिलाड़ियों को दी जाने वाली भारी रकम क्रिकेट को सात समुंदर के पार ले गई. दुनिया के तमाम देश फ्रेंचाइजी क्रिकेट की मेजबानी कर रहे हैं और मोटी रकम के लिए अंतर्राष्ट्रीय सितारों से संपर्क कर रहे हैं, इसलिए खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट की जगह फ्रेंचाइजी क्रिकेट को अहमियत दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें | Virat Kohli is not learning from his mistakes: Former player bashes star cricketer

विराट और गांगुली के बीच हुए विवाद में आया नया ट्विस्ट | Virat Kohli | Sourav Ganguly |

YouTube video