Rishabh Pant
ऋषभ पंत को अपना आदर्श माने हैं मोहम्मद हारिस।

भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ तेजी से ठीक हो रहे हैं और अब उनके दाएं घुटने की दूसरी सर्जरी नहीं होगी। ऐसे में माना जा रहा है कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज की टीम इंडिया (Team India) में समय से पहले वापसी हो सकती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पंत की चोट पर नजर रख रहे डॉक्टर और मेडिकल टीम पिछले चार महीनों में की गई रिकवरी से खुश हैं। पहले पंत की मेडिकल कोलेटरल लिगामेंट की एक बड़ी सर्जरी हुई थी और एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट की मामूली मरम्मत हुई थी। डॉक्टर उम्मीद कर रहे थे कि उसके बाकी चोट ठीक हो जाएंगी और कुछ ऐसा ही हो रहा है।

हालांकि डॉक्टरों के लिए चिंता का सबसे बड़ा विषय पंत का पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट था। डॉक्टरों का कहना था कि पीसीएल की एक और सर्जरी हो सकती है, लेकिन पिछले हफ्ते इसे खारिज कर दिया गया।

वहीं, इस मामले के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय विकेटकीपर की रिकवरी अच्छे से हो रही है। अब वह बैसाखी के बिना काफी देर तक चल पा रहे हैं। इसका मतलब यह हो सकता है कि उनकी वापसी उम्मीद से काफी पहले हो सकती है। 

धोनी के प्यार में भावुक हुए रविंद्र जडेजा – VIDEO

YouTube video