Rohit Sharma
IND v SL: T20I में धवन समेत कोहली और राहुल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे रोहित, बन जाएंगे नंबर-1 बल्लेबाज

भारतीय (India) टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वेस्टइंडीज (West Indies)के विरुद्ध 6 फरवरी से शुरू होने वाली तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। यह सीरीज उनकी भारत के पूर्णकालिक कप्तान के तौर पर पहली है। हिटमैन बतौर कप्तान खेलने के लिए बहुत उत्साहित हैं। दरअसल, रोहित ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं।

34 साल के भारत के सीमित ओवर्स के नियमित कप्तान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकता।” इससे पहले रोहित शर्मा 10 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन पूर्णकालिक कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद यह उनका पहला मौका होगा, जब वह टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आएंगे।

बता दें कि कैरेबियाई टीम के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) के आगाज से पहले स्टार स्पोर्ट्स ने एक नया प्रोमो वीडियो जारी किया था, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) के नए युग की शुरुआत की एक झलक दिखाई थी। इसमें कप्तान रोहित के लिए एक खास रैप भी था और इसपर हिटमैन ने भी रिएक्शन दिया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम इस प्रकार है –

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान

Leave a comment