IPL 2021
ये 5 खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2021 के यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन करने का दमखम रखते हैं-

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। इसी साल की शुरुआत में टीम्स के बायो-बबल में कोरोना वायरस के मामलों के आने के बाद बीसीसीआई ने इसे 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। लीग के पहले फेज में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। कई युवा क्रिकेटर्स ने अपनी बेहतरीन प्रतिभा दिखाते हुए क्रिकेट पंडितों को प्रभावित किया था। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे, जिन्होंने उम्मीदों के विपरीत प्रदर्शन किया। मतलब उन्होंने निराशाजनक खेल खेला।

ऐसे में हम पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के पहले चरण में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन वे टूर्नामेंट के यूएई चरण में दमदार वापसी से जबरदस्त परफॉर्म कर सकते हैं।

ये 5 खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2021 के यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन करने का दमखम रखते हैं-

  1. डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम इस सूची में पहले स्थान पर है। वॉर्नर का इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के पहले चरण में बहुत खराब प्रदर्शन रहा था। इतना ही नहीं टीम के भी निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें टूर्नामेंट के बीच में से ही कप्तान के पद से हटा दिया था। वहीं, डेविड वॉर्नर बल्ले से भी कुछ खास योगदान नहीं दे पाए थे। उन्होंने 6 मुकाबलों में 32.16 के औसत से 193 रन बनाए थे।

हालांकि, यह आंकड़े अच्छे लगते हैं, लेकिन इस सीजन में उनका 110.28 का स्ट्राइक रेट रहा था, जो सबसे बड़ी चिंता का विषय रहा। इतना ही नहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई थी। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने पिछले सीजन में यूएई में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 16 मुकाबलों में लगभग 40 के औसत से 548 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में मजबूत वापसी करने का दमखम रखते हैं।

  1. ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर शामिल है। उनका इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 सीजन में बल्ला शांत रहा था। 23 साल के युवा क्रिकेटर ने 5 मुकाबलों में 14.60 के औसत से 73 रन बनाए थे।

23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज का यह प्रदर्शन काफी चौंकाने वाला भी था, क्योंकि आईपीएल 2020 सीजन में उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए 14 मुकाबलों में 57.33 के औसत से 516 रन बनाए थे और वे मुंबई इंडियंस की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे। ईशान किशन इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के यूएई चरण में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नज़र आ सकते हैं।

  1. युजवेंद्र चहल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस सूची में तीसरे स्थान पर गाबिज हैं। पिछले कुछ सालों में चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी के लिए कई मुकाबले जीते हैं। हालांकि, लेग स्पिनर इस सीजन खराब फॉर्म में नज़र आए। 31 साल के दाएं हाथ के गेंदबाज ने 7 मुकाबलों में 8.26 के इकोनॉमी रेट से सिर्फ 4 विकेट चटकाए थे।

वहीं, आईपीएल 2020 सीजन में युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया था और वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-5 लिस्ट में शामिल थे। चहल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से सर्वाधिक विकेट हासिल किए थे। उन्होंने 15 मुकाबलों में 19.28 के औसत से 21 विकेट लिए थे। यूएई में उनके इन आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के दूसरे चरण में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

  1. शुभमन गिल

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी इसमें चौथे स्थान पर शामिल है। गिल का आईपीएल 2021 सीजन के पहले चरण में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। उन्होंने 7 मुकाबलों में 117.85 के स्ट्राइक रेट से मात्र 132 रन बनाए थे। पिछले कुछ सालों से 21 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है।

केकेआर के स्टार बल्लेबाज ने आईपीएल में अब तक 48 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.60 के औसत और 124.24 के स्ट्राइक रेट से 1071 रन बनाए हैं। शुभमन गिल के बेहतरीन आंकड़े देखते हुए कहा जा सकता है कि वे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में दमदार वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

  1. कगिसो रबाडा

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा का नाम भी इस सूची में पांचवे स्थान पर शुमार है। आईपीएल 2020 सीजन में रबाडा ने अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे पिछले सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। 26 साल के क्रिकेटर ने 17 मुकाबलों में 18.26 के औसत और 8.34 के इकोनॉमी रेट से 30 विकेट चटकाए थे और उन्हें पर्पल कैप मिली थी।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आईपीएल 2021 के पहले चरण में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। कागिसो रबाडा ने 7 मुकाबलों में 28.50 के औसत और 8.76 के इकोनॉमी रेट से केवल 8 विकेट हासिल किए थे। रबाडा के यूएई में जबरदस्त परफॉरमेंस को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि वे इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे फेज में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

Leave a comment