भारत में कोरोना वायरस संकट के बीच आईपीएल 2021 का आगाज अप्रैल-मई महीने में हुआ था, लेकिन लीग के बायो-बबल में कोविड-19 के मामलों के आने के बाद बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। आईपीएल शुरू होने से पहले कई खिलाड़ियों ने कोरोना के हालातों को देखते हुए अपना नाम वापस ले लिया था, जबकि कुछ खिलाड़ी बाद में लीग से बाहर हो गए थे। अब इसका दूसरा फेज 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा।
कुछ बड़े खिलाड़ी चोट या व्यक्तिगत कारणों के चलते लीग के पहले चरण से बाहर हो गए थे, जबकि उनमें से कुछ ने यूएई लेग के लिए अपनी अनुपलब्धता पहले ही बता दी है। इसमें से कुछ खिलाड़ी टूर्नामेंट के दूसरे चरण में खेलते हुए नज़र आएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 सीजन के पहले चरण से बाहर हो गए थे, लेकिन वे टूर्नामेंट के यूएई चरण का हिस्सा होंगे।
- जोश हेज़लवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के पहले चरण में नहीं खेले थे। वे टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बाहर हो गए थे और इसके पीछे उन्होंने बायो-बबल थकान को बताया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने उनकी अनुपस्थिति में जेसन बेहरेनडोर्फ को टीम में शामिल किया था। हालांकि, उन्हें पहले चरण में एक भी मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला था।
हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने आईपीएल 2021 के यूएई चरण में जोश हेज़लवुड की उपलब्धता की पुष्टि की। ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। उन्होंने चार मुकाबलों में 10.62 के औसत से 8 विकेट चटकाए थे। वहीं, 30 साल के तेज गेंदबाज ने अब तक टी20 क्रिकेट में 48 मुकाबलों में 56 विकेट चटकाए हैं।
- रिंकू सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह भी आईपीएल 2021 के पहले चरण में घुटने की चोट के कारण नहीं खेले थे। फ्रैंचाइजी ने उनकी जगह टीम में हरफनमौला खिलाड़ी गुरकीरत सिंह को शामिल किया था। हालांकि, अब खबरें आ रही हैं कि वे यूएई चरण में टीम का हिस्सा होंगे।
23 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज अपनी घुटने की चोट से उबर चुके हैं और उन्होंने अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। हाल ही में रिंकू सिंह कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ प्रैक्टिस करते हुए दिखे थे। रिंकू का आईपीएल का करियर कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 11 मुकाबलों में 77 रन बनाए हैं।
- श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को कंधे में इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले के दौरान चोट लग गई थी। इसके बाद वे आईपीएल 2021 सीजन के पहले फेज से बाहर हो गए थे। उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को टीम का कप्तान नियुक्त किया था। हाल ही में 26 साल के भारतीय क्रिकेटर ने अनिवार्य फिटनेस टेस्ट पास किया, जिसमें कहा गया कि श्रेयस अय्यर यूएई में खेले जाने वाले दूसरे फेज के लिए पूरी तरह से फिट हैं।
दाएं हाथ के बल्लेबाज पहले ही यूएई पहुंच चुके हैं और उन्होंने आगे के टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। श्रेयस अय्यर ने अब तक आईपीएल में 79 मुकाबलों में 31 के औसत से 2200 रन बनाए हैं, जिसमें 16 अर्धशतक भी शामिल हैं। उनकी उपलब्धता दिल्ली कैपिटल्स फ्रैंचाइज़ी के लिए बड़ी राहत की बात है।
- टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले चरण में कुछ मैच खेलने के बाद बाहर हो गए थे। दअरसल, नटराजन को भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जो आईपीएल में बढ़ती गई थी और फिर उन्होंने चोट के चलते बचे हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था।
30 साल के बाएं हाथ के पेसर ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में मात्र 2 मुकाबले खेले थे, जिसमें 34.50 के औसत से दो विकेट लिए थे। इसके बाद टी नटराजन की सर्जरी की गई थी। हाल ही में SRH के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि वे आईपीएल 2021 के यूएई चरण के लिए उपलब्ध रहेंगे। नटराजन 31 अगस्त को टीम के खिलाड़ियों के साथ दुबई जाएंगे।
- रविचंद्रन अश्विन

दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी आईपीएल 2021 सीजन के पहले चरण में कुछ मुकाबले खेलने के बाद बाहर हो गए थे। अश्विन ने यह फैसला कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने परिवार के साथ रहने के लिए लिया था। ऑफ स्पिनर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
34 साल के ऑलराउंडर ने पहले चरण में 5 मुकाबले खेले थे और 1 ही विकेट लिया था। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक आईपीएल में 159 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 27.68 के औसत से 139 विकेट लिए हैं। वहीं, बल्लेबाजी करते हुए 10.74 के औसत और 111.14 के स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं।