Virat Kohli
'कोहली की वजह से बाहर हुई है RCB, उन्हें क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए'

पूर्व भारतीय (Indian) क्रिकेटर संजय बांगर (Sanjay Bangar) ने खराब फॉर्म से गुज़र रहे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का समर्थन किया है. उनका मानना है कि कोहली बहुत जल्द ही अपनी लय में वापस लौट आएंगे और अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे. संजय ने उन्हें महान खिलाड़ी भी बताया है.

49 साल के संजय बांगर ने क्रिकबज से बातचीत करते हुए कहा, “जहां तक कोहली के फॉर्म की बात है तो वह एक महान क्रिकेटर हैं. उन्होंने इससे पहले भी कई बार इस तरह के उतार-चढ़ाव का सामना किया है. मैंने उन्हें बेहद करीब से देखा है.”

उन्होंने आगे कहा, “उनमें जोश और जज्बा है और वह जल्द ही इस बुरे दौर से बाहर निकलकर बड़ी पारी खेलेंगे. वह आने वाले महत्वपूर्ण मैचों में आरसीबी (RCB) की जीत में अहम योगदान देंगे.”

यह भी पढ़ें | “विराट कोहली से बेहतर हैं बाबर आज़म, भारतीय कप्तान की तुलना में हमेशा दिखते हैं शांत”

मालूम हो कि कोहली के लिए आईपीएल 2022 अब तक बेहद खराब रहा है. उन्होंने 9 पारियों में केवल 128 रन ही बनाए हैं. विराट के आखिरी 5 स्कोर पर नज़र डालें तो दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 9, 0, 0, 12 और 1 रन बनाए हैं. 33 साल के कोहली अपनी खराब फॉर्म को लेकर लगातार आलोचकों का शिकार बन रहे हैं.

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्तान ने अपना आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. उन्होंने अपने आखिरी शतक के बाद 17 टेस्ट, 21 वनडे, 25 टी20 और 38 आईपीएल मैच खेल लिए हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से एक भी सैकड़ा नहीं निकल पाया है. हालांकि, उन्होंने कई अर्धशतक जड़े, लेकिन वे उन पारियों को तीन अंकों में परिवर्तित नहीं कर पाए हैं.

Leave a comment