टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय चयनकर्ताओं को खरी खोटी सुनाते हुए उन्हें सुधरने की नसीहत दी है. उन्होंने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और अनुभवी अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में नहीं चुने जाने पर चयनसमिति की क्लास लगाई है. दादा ने सवाल उठाते हुए सेलेक्टर्स से अपनी नीतियों में निरंतरता बनाए रखने का आग्रह किया है। बता दें कि अगले महीने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है.

गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “लय और आत्मविश्वास बनाए रखने के लिये समय आ गया है कि चयनकर्ता सभी प्रारूपों में समान खिलाड़ियों का चयन करें। केवल कुछ खिलाड़ी ही हैं, जो सभी प्रारूपों में खेलते हैं। मजबूत टीमों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी होते हैं। सभी को खुश करना जरूरी नहीं है। देश के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन करना और चयन में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण है।”

गांगुली ने कहा, ‘‘टीम में कई ऐसे हैं, जो सभी प्रारूपों में खेल सकते हैं। शुभमन गिल को टीम में नहीं देखकर हैरान हूं। रहाणे को भी वनडे टीम में होना चाहिए था।”

Leave a comment