बीसीसीआई की चयन समिति ने गुरुवार को मुंबई में टीम इंडिया के नए सपोर्ट स्टाफ का ऐलान कर दिया। संजय बांगर की जगह पूर्व टेस्ट क्रिकेटर विक्रम राठौड़ को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच चुना गया है। विश्व कप के बाद से ही ऐसा माना जा रहा था कि बैटिंग कोच के पद से उनकी छुट्टी हो जाएगी और अंत में ऐसा ही हुआ। लोगों ने तर्क दिए थे कि दो साल में बांगर भारतीय टीम की नंबर चार की समस्या का समाधान नहीं कर सके जो विश्व कप में भी भारतीय टीम की कमजोर कड़ी साबित हुई।

ऐसे में पूर्व टेस्ट क्रिकेट विक्रम राठौड़ को टीम का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। राठौड़ ने 6 टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए खेले हैं। 6 जून 1996 को उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने अपने छोटे से टेस्ट करियर में खेले 6 मैच की 10 पारियों में 13.10 के औसत और 34.20 के स्ट्राइक रेट से कुल 131 रन बनाए। टेस्ट मैच में वो एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके।

वहीं वनडे क्रिकेट में भी राठौड़ कोई बड़ा कारनामा नहीं कर सके। 15 अप्रैल 1996 को शारजाह में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला था। करियर के पहले मैच में वो केवल 2 रन बना सके। लेकिन इसके बाद अगले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी मैदान पर उन्होंने अर्धशतक जड़ा। उन्होंने करियर में खेले 7 वनडे मैच की 7 पारियों में 27.57 की औसत और 58.30 के स्ट्राइक रेट से कुल 193 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले। उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रन रहा। ये पारी उन्होंने मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी।

Leave a comment