MS Dhoni batting
इस बेहतरीन फॉर्म के बावजूद वह बहुत कम बल्लेबाजी कर रहे हैं, जिसके कारण कैप्टन कूल की आलोचना भी हो रही है.

लखनऊ: धर्मशाला में पंजाब किंग्स (PBKS) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में सीएसके ने शानदार अंदाज में शुरुआत की लेकिन बीच के ओवरों में उन्होंने लगातार विकेट खोए, जिसकी वजह से पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी. इस मैच में लगातार विकेट गिरने के बावजूद पूर्व कप्तान एमएस धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे और ये पहला मौका है, जब वो इस नंबर पर बैटिंग के लिए आए हैं. इससे पहले उन्होंने 8वें स्थान पर 8 बार खेला है.

यह भी पढ़ेंGT के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहते थे मोहम्मद सिराज, पूरी तरह से नहीं थे स्वस्थ्य प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड जीतने के बाद किया बड़ा खुलासा

इस मैच में धोनी से ऊपर तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को 8वें नंबर बैटिंग करने के लिए भेजा गया. इस दौरान उन्होंने अच्छी पारी खेली लेकिन जब 19वाँ ओवर पंजाब की तरफ से स्टार पेसर हर्षल पटेल लेकर आए, तो इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी फैंस धोनी-धोनी के नारे लगा रहे थे. प्रशंसक माही की बल्लेबाजी देखना चाहते थे और इसी ओवर की चौथी गेंद पर पटेल ने शार्दुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया. ठाकुर इस मैच में 17 रन बनाकर ऑउट हुए.

शार्दुल के ऑउट होने के बाद मैदान पर धोनी आए और पूरा स्टेडियम उनके नाम से गूंज रहा था क्योंकि फैंस यही चाहते थे कि धोनी बैटिंग के लिए आएं. हालांकि, उनकी ये खुशी अधिक देर तक नहीं टिकी क्योंकि हर्षल ने 42 वर्षीय को क्लीन बोल्ड कर दिया और पूरा स्टेडियम शांत हो गया. तेज गेंदबाज ने अपनी गेंदबाजी से सभी फैंस को चुप करा दिया. इससे पहले माही जब भी बैटिंग करने के लिए उतरे थे तो उन्होंने लगभग सभी मैदान पर कुछ गेंदें खेलते हुए बड़े-बड़े शॉट्स लगाए हैं लेकिन इस मुकाबले में ऐसा नहीं हुआ.

आईपीएल 2024 में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैच खेलते हुए 224.49 की स्ट्राइक रेट के साथ 110 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन रहा है, जबकि उनके बल्ले से 9 छक्के लगे हैं. तो वहीं पिछली बार माही आईपीएल 2023 के फाइनल में शून्य पर ऑउट हुए थे और उसके बाद अब वो जीरो पर ऑउट हुए हैं. वो अपने आईपीएल करियर में कुल 6 बार बिना खाता खोले पवेलियन वापस गए हैं.

यहाँ पर देखें वीडियो-

अगर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने अच्छी शुरुआत की लेकिन लगातार विकेट गंवाने की वजह से वे बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके. निर्धारित 20 ओवरों में टीम 167 रन ही बना सकी और इस मुकाबले में उनके लिए 46 रन के साथ रविंद्र जडेजा सर्वश्रेष्ठ स्कोरर रहे.

यह भी पढ़ेंबेटे अकाय के जन्म के बाद पहली बार नजर आई अनुष्का शर्मा, GT के खिलाफ कोहली को सपोर्ट करने के लिए मैदान पर पहुंची