sunil gavaskar pridict who will win ipl 2021 trophy
लिटिल मास्टर ने की बड़ी भविष्यवाणी.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होने जा रहा है और पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। गावस्कर को लगता है कि पिछले सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस को इस साल भी हराना मुश्किल होगा।

71 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ऐसा इसलिए कहा है, क्योंकि हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीमित ओवर के क्रिकेट में मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया है। सुनील गावस्कर ने कहा, ”मुंबई इंडियंस को हराना मुश्किल होगा। टीम के खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं। रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में शानदार बल्लेबाजी की है।”

गावस्कर ने हार्दिक की फिटनेस पर बात करते हुए कहा, ”सिर्फ मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, भारतीय टीम के लिए हार्दिक का 9 ओवर गेंदबाजी करना बहुत महत्वपूर्ण है। इससे पता चलता है कि वह टेस्ट प्रारूप में भी खेलने के लिए तैयार हैं। टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जून में है, जिसमें बहुत समय है, लेकिन जिस तरह से हार्दिक ने वापसी की है। यह बात मुंबई इंडियंस के साथ-साथ भारतीय टीम के लिए भी बहुत अच्छी है।”

सुनील गावस्कर ने आगे कहा, ”मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। इसलिए मुंबई इंडियंस को आगामी आईपीएल सीजन में हराना बाकी टीम्स के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।”

Leave a comment