पुजारा ने किए बड़े खुलासे.

भारतीय क्रिकेट टीम की न्यू वॉल चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता है. हालांकि, उन्हें आईपीएल के 14वें संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया है, लेकिन भारत में कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. इससे पहले पुजारा ने आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला 2014 में खेला था, तब वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) का हिस्सा थे.

वहीं, दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा है कि वे नकारात्मक विचारों से दूर रहने के लिए योग के अलावा अपने अध्यात्मिक गुरु से सलाह लेते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि एक समय था, जब वे मां के सामने रोते थे और कहते थे कि वे इतने दबाव में क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे.

पुजारा ने कहा, “एक समय ऐसा भी था, जब मुझे लगता था कि मैं दबाव नहीं झेल पाऊंगा. युवावस्था (युवावस्था की शुरुआत बच्चों में प्रजनन से जुड़े शारीरिक परिवर्तनों के साथ होती है.) में अपनी मां के पास जाकर मैं उनके सामने रोता था और कहता था कि इतने दबाव के कारण मैं क्रिकेट नहीं खेल सकूंगा, लेकिन अब मैं दबाव झेल लेता हूं.”

भारतीय टीम की ‘नई दीवार’ ने आगे कहा, “एक बार नकारात्मक सोचने पर सब कुछ नकारात्मक लगने लगता है. मैं योग और ध्यान का सहारा लेता हूं. रोज प्रार्थना करता हूं, जिससे सोच सकारात्मक बनी रहती है.”

Leave a comment