मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला लेते हुए दक्षिण अफ्रीकी दौरे को रद्द करने का निर्णय लिया. वहां कंगारू टीम को इस महीने तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी, लेकिन इस सीरीज के ड्रॉ होने से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को बड़ा फायदा मिला है. कीवी टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है, जबकि कंगारू इस रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं.

ऐसे में न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियमसन ने बताया है कि वे टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए क्यों उत्साहित हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, "वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले फाइनल को खेलना रोमांचक होगा. टेस्ट चैम्पियनशिप से टेस्ट क्रिकेट का महत्व बढ़ा है और यह शानदार पहल है. इस बात की संभावना अधिक है कि फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना भारत या इंग्लैंड से हो."

गौरतलब है कि इस टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून तक क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. मालूम हो कि इस दौड़ में हालांकि, ऑस्ट्रेलिया भी है, लेकिन उसके फाइनल में पहुंचने की संभावना  बहुत कम नज़र आ रही है. वहीं, अगर भारत को इस चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में 2-1, 2-0, 3-1, 3-0 या फिर 4-0 से जीत दर्ज करनी होगी.

Leave a comment