wasim jaffer
सोशल मीडिया के 'मीम' किंग ने बाबर के मज़े लिए हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर ने एक ट्वीट पोस्ट किया है। वसीम जाफर अकसर मजेदार मीम पोस्ट करते रहते हैं। वे ‘मीम किंग’ के नाम से भी जाने जाते हैं। जाफर क्रिकेट के मुद्दों और मुकाबलों को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं।

43 साल के पूर्व दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने फ्लेमिंगो पक्षी की तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मेरे आज रात के मुकाबले में उस खिलाड़ी का अनुमान लगाओ, जिसके प्रदर्शन पर मेरी नज़रें होंगी। मैं अपने इस खिलाड़ी का नाम शाम को 6 बजे बताऊंगा, लेकिन यह देखना होगा कि कितने लोग मुझसे पहले डिकोड करते हैं।”

हालांकि, कई फैंस वसीम जाफर के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने ट्रेंट बोल्ट का नाम लिया है। वहीं, एक अन्य ने कहा कि सूर्याकुमार यादव क्योंकि उन्होंने अपने डेब्यू मैच में पैर ऊपर करके छक्का लगाया था। ये बस विचार है, जबकि दूसरे फैन ने काइल जैमीसन का नाम लिया है। हालांकि, अधिकतर लोगों ने बोल्ट के नाम का अनुमान लगाया है। अब तो जाफर ही इसपर से पर्दा हटाएंगे और बताएंगे कि वे किस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं।

इससे पहले वसीम जाफर ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन को उनके एक ट्वीट के लिए ट्रोल किया था। दरअसल, माइकल वॉन ने आईपीएल 2021 को लेकर भविष्यवाणी की थी कि इस साल मुंबई इंडियंस या सनराइजर्स हैदराबाद में से कोई एक चैंपियन बनेगा। ऐसे में जाफर ने इस ट्वीट पर एक मजेदार मीम शेयर किया, जो सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ का गाना ‘440 Volt’ की तस्वीर थी, जिसपर उन्होंने मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का नाम लिखा और साथ ही उन्होंने कुछ लड़कों की तस्वीर शेयर की है, जिसका मतलब बाकी आईपीएल टीम्स से था।

Leave a comment