ipl 2021
यह क्रिकेटर्स अपने आक्रमक अंदाज के लिए मशहूर है, लेकिन वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को शुरू हुए बीत चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के अलावा बाकी सातों टीम्स को हार का सामना करना पड़ा रहा है। बैंगलोर ने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और चारों में जीत दर्ज की है। वहीं सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स ने 4 मुकाबलों में से 3 में जीत दर्ज की है, जबकि 1-1 में शिकस्त मिली है। इनके अलावा मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स ने 5 मैच खेले हैं और 2 में जीत दर्ज की और 3 में हार का सामना किया। सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तक 4 मुकाबलों में 1 मैच जीता है और 3 हारे हैं।

आईपीएल 2021 में ऐसे कई दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिनका अभी तक विस्फोटक अवतार फैंस और क्रिकेट पंडितों को देखने को नहीं मिला है। यह क्रिकेटर्स अपने आक्रमक अंदाज के लिए मशहूर है, लेकिन वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। अगर इन खिलाड़ियों ने अपने खेल में सुधार नहीं किया तो यह अपनी टीम्स के लिए सिर दर्द बन सकते हैं। चलिए आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

  1. हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में उनका विस्फोटक अवतार अभी तक देखने को नहीं मिला है। आईपीएल 2021 में उन्होंने MI की तरफ से अब तक 5 मुकाबले खेल हैं, जिसमें हार्दिक ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। 27 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अभी तक मात्र 36 रन बनाए हैं और एक भी मैच में गेंदबाजी नहीं की है।

वहीं, मुंबई इंडियंस का भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। टीम का मध्यक्रम शुरूआती पांच मुकाबलों में स्कोर बनाने में असफल साबित हुआ है, जबकि हार्दिक पांड्या जो अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, वे भी रन बनाने में नाकामयाब हो रहे हैं। हार्दिक के आईपीएल आंकड़ों पर नज़र डालें तो उन्होंने अभी तक 85 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 27.70 के औसत और 156.67 के स्ट्राइक रेट से 1385 रन बनाए हैं। वहीं, 9.06 के इकॉनमी रेट से 42 विकेट चटकाए हैं।

  1. निकोलस पूरन

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है। आईपीएल 2021 में अब तक निकोलस ने कुछ खास परफॉरमेंस नहीं दिया है। उन्होंने अभी तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें पूरन ने केवल 9 रन बनाए हैं। दरअसल, पंजाब किंग्स ने अपने शुरूआती पांच मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले हैं, जहां पिच बल्लेबाजी के लिए बहुत अनुकूल है। इसके बावजूद निकोलस ने खुद को क्रीज पर टिकने के लिए ज्यादा समय नहीं दिया और खराब शॉट लगाकर आउट हो गए।

आईपीएल के पिछले सीजन निकोलस पूरन ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 14 मुकाबलों में 35.30 के औसत और 169.71 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाए थे। वहीं, पूरन ने आईपीएल में अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें 26.50 के औसत और 162.57 स्ट्राइक रेट से 530 रन जोड़े हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे आने वाले मुकाबलों में अपनी फॉर्म वापस लाते हैं या नहीं।

  1. ओइन मॉर्गन

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ओइन मॉर्गन का नाम सूची में शामिल है। मॉर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। 34 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 4 मैच में सिर्फ 45 रन बनाए हैं, जबकि केकेआर भी केवल एक मैच जीत सकी है। वहीं, तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।

ओइन मॉर्गन ने आईपीएल 2020 में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 41.80 के औसत और 138.41 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए थे। उन्होंने कई बार तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इस साल वे अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मॉर्गन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 70 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.38 के औसत और 125.78 के स्ट्राइक रेट से 1317 रन बनाए हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मॉर्गन अपनी शानदार फॉर्म वापस ला पाते हैं या नहीं।

  1. शार्दुल ठाकुर

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। शार्दुल का आईपीएल 2021 में अब तक का प्रदर्शन कुछ अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें भारतीय पेसर ने मात्र 3 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका 11.27 का इकोनॉमी रेट रहा है। अगर शार्दुल गेंदबाजी में सुधार नहीं किया तो सीएसके के लिए आगे टूर्नामेंट में मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वे अपनी टीम के लिए बड़ा सिरदर्द बन सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में दाएं हाथ सीमर ने अब तक 49 मुकाबलों में 49 विकेट हासिल किए हैं।

  1. शाकिब अल हसन

कोलकाता नाइट राइडर्स के हरफनमौला खिलाड़ी इस लिस्ट में शुमार है। आईपीएल 2021 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3 करोड़ 2 लाख रूपए में खरीदा था। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में शाकिब ने अभी तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। उन्होंने 3 मैच खेले हैं, जिसमें 38 रन बनाए हैं और केवल 2 विकेट हासिल किए हैं।

वहीं, 34 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में मौका नहीं दिया गया था। शाकिब अल हसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 66 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 20.63 के औसत और 124.84 के स्ट्राइक रेट से 784 रन बनाए हैं, जबकि 7.49 के इकॉनमी से 61 विकेट चटकाए हैं। अगर शाकिब ने अपनी फॉर्म में सुधार नहीं किया तो उन्हें शायद ही आगे के मुकाबलों में मौका मिलेगा और केकेआर के लिए प्लेऑफ में जाना मुश्किल हो जाएगा।

Leave a comment