virat kohli vamika
विराट कोहली ने अपनी बेटी वामिका को यह अर्धशतकीय पारी डेडिकेट की।

गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का 16वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में आरसीबी ने संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम 10 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। RR के विरुद्ध इस मैच में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और कप्तान विराट कोहली ने शानदार पारियां खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। किंग कोहली ने आईपीएल 2021 में पहला अर्धशतक जड़ा, जिसका जश्न उन्होंने खास अंदाज में मनाया।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मैच में विराट ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी करने पहले एक फ्लाइंग किस दी, उसके बाद कोहली ने अपने दोनों हाथों से पालना बनाया। इससे साफ है कि उन्होंने अपनी बेटी वामिका को यह अर्धशतकीय पारी डेडिकेट की। सोशल मीडिया पर किंग कोहली का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका का जन्म 11 जनवरी को हुआ था।

बहरहाल, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। बैंगलोर ने कोहली और देवदत्त की नाबाद पारियों की मदद से 16.3 ओवर में ही बिना किसी विकेट गंवाएं यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

देवदत्त पडिक्कल ने 52 गेंदों में 101* रनों की नाबाद पारी खेली और आईपीएल में अपना पहला शतक जड़ा। वहीं, कोहली ने 47 गेंदो में 72 * रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान विराट ने आईपीएल में 6000 रन भी पूरे किए। वे यह उपबल्धि हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने।

Leave a comment