ipl 2021 rcb vs kkr crictoday
IPL 2021 UAE leg: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित एकादश

रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 10वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 38 रनों से पराजित करते हुए मौजूदा टी20 लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की, जबकि केकेआर की ये तीन मुकाबलों में से लगातार दूसरी हार है.

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर ने पूरे ओवर खेलते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए.

बैंगलोर की टीम की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजों एबी डी विलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल ने इतिहास रच दिया है. दाएं हाथ के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बनाए तो वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 76* रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान मैक्सी चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरे थे तो एबी ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी की.

आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नंबर 4 और नंबर 5 के बल्लेबाजों ने किसी टीम के लिए एक पारी में मिलाकर 75 रन से ज्यादा का स्कोर बनाया है.

काली जर्सी वाली टीम के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को हासिल करने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन वे बैंगलोर के मजबूत गेंदबाज आक्रमण के सामने नाकाम नज़र आए. आरसीबी के लिए काईल जैमीसन ने 3, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल ने 2-2 तथा वॉशिंगटन सुंदर ने 1 विकेट हासिल किया.

विराट कोहली की टीम की धमाकेदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस फनी मीम्स की बरसात कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, “आरसीबी – अभी खेलने का नहीं पेलने का समय है.”

Leave a comment