icc t20 wc 2024
पहला मैच अमेरिका के डलास में नवनिर्मित स्टेडियम में होगा. इस मैच, में मेजबान टीम यूएसए का मुकाबला कनाडा से होगा.

दिल्ली: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर खतरा मंडरा रहा है. इस आगामी मेजर आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज मिलकर करेंगे. इसकी शुरुआत, भारतीय समयानुसार 2 जून से होगी. इससे पहले वेस्टइंडीज को पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से से आतंकी हमले की धमकी मिली है. कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट (IS) ने टी20 विश्व कप सहित कई अन्य खेल आयोजनों पर हमला करने की धमकी दी है. इस्लामिक स्टेट को हिंसा को फैलाने के लिए जाना जाता है. वे अपने सभी समर्थकों को युद्ध में शामिल होने के लिए बुला रहे हैं.

इस बीच, वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. इसने आश्वासन दिया है कि उनके देश में विश्व कप मैचों में कोई व्यवधान नहीं होगा. इस मेगा इवेंट को लेकर सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे. क्रिकेट प्रेमियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव्स ने खुलासा किया कि यह टूर्नामेंट सुचारू रूप से चलेगा. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज के साथ-साथ अमेरिका भी करेगा.

बहरहाल, क्रिकेट का यह महासंग्राम 2 जून से शुरू होने जा रहा है. पहला मैच अमेरिका के डलास में नवनिर्मित स्टेडियम में होगा. इस मैच, में मेजबान टीम यूएसए का मुकाबला कनाडा से होगा. भारत इस मेगा टूर्नामेंट के पहले मैच में 5 जून को आयरलैंड से भिड़ेगा. इस विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 9 जून को होगा. यह मैच न्यूयॉर्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

अपनी हरकतों से बाज़ क्यों नहीं आ रहा पाकिस्तान?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से कभी बाज़ नहीं आता. उन्हें कई आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होते देखा जा चुका है. अब ‘आतंकवादी’ मुल्क ने आगामी टी20 विश्व कप पर टेरर अटैक की धमकी दी है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले पर मेजबानों, अमेरिका और वेस्टइंडीज के अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) क्या एक्शन लेता है.

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी खिलाड़ी की भारत को धमकी? कहा, ‘अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने नहीं आए तो…’