Suryakumar Yadav
केकेआर के इस रिकॉर्ड को बनाने में सबसे बड़ा हाथ धाकड़ सलामी बल्लेबाजों सुनील नरेन और फिल साल्ट का रहा.

दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का 54वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया. यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई एकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मैदान पर खेलते हुए कोलकाता ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रविवार को खेले गए मैच में लखनऊ ने टॉस जीता और उन्होंने कोलकाता को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, जिसके बाद मेहमानों की ओर से सलामी बल्लेबाजों, फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ने मेजबान टीम के गेंद्बों पर जमकर आक्रमण किया, जिसकी मदद से कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन बनाए और ऐसे में न सिर्फ आईपीएल ही, बल्कि टी20 क्रिकेट में पहली बार इकाना स्टेडियम में 200 रन का आंकड़ा पार हुआ. केकेआर इस स्टेडियम में टी20 में 200 रन बनाने वाली पहली टीम बनी.

केकेआर के इस रिकॉर्ड को बनाने में सबसे बड़ा हाथ धाकड़ सलामी बल्लेबाजों सुनील नरेन और फिल साल्ट का रहा. दोनों ने शुरुआत में तेज गति से रन बनाए और अपनी टीम के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी. एक तरफ जहां, नरेन ने 39 गेंदों में 81 रन बटोरे, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके शामिल थे. वहीं, फिल ने 14 गेंदों में 32 रन ठोंके, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जड़ा. स्टार ओपनर्स ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 61 रन जोड़े.

सूर्यकुमार यादव ने की साल्ट और नरेन की तारीफ

दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दोनों की तारीफ की और उन्होंने केकेआर के सलामी बैटर्स को ‘हेवी डेसट्रकशन’ के नाम से संबोधित किया है. यानी स्काई ने नरेन और साल्ट की सलामी जोड़ी को मौजूदा आईपीएल सीजन का सबसे खतरनाक पेयर बताया है.

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा साझा की गई पोस्ट पर लिखा, “हेवी डेसट्रकशन.” केकेआर ने साल्ट और नरेन की जोसी की तस्वीर साझा की.

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी खिलाड़ी की भारत को धमकी? कहा, ‘अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने नहीं आए तो…’