ipl 2021 kohli ab ipl most mom awards crictoday

इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां संस्करण 9 अप्रैल से 30 मई तक भारत केअलग-अलग 6 शहरों में खेला जाएगा. लीग का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले सभी टीम्स अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं.

ऐसे में खिलाड़ियों का अपनी-अपनी टीम्स के साथ जुड़ने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इस बीच खबर है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और विस्फोटक बल्लेबाज एबी डी विलियर्स चेन्नई में अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं.

इससे पहले हाल ही में रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि कोहली टीम के साथ जुड़ने के बाद 7 दिनों की अनिवार्य क्वारंटाइन प्रक्रिया से गुजरेंगे, क्योंकि वे इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न तीन मुकाबलों की एकदिवसीय सीरीज के बाद बायो बबल से बाहर निकल आए थे. यही प्रक्रिया डी विलियर्स पर भी लागू होती है.

जानकारी हो कि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में होगी. अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार कोहली अपनी टीम को कैसे संभालते हैं. वहीं, अपनी टीम को पहला खिताब दिलाने के लिए एबी डी विलियर्स भी एड़ी-चोटी तक के जोर लगाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहेंगे.

Leave a comment