Navjot Singh Sidhu
उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और खासकर स्पिनर्स के खिलाफ उनका बल्ला खूब गरजा है.

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने बीच के ओवरों में अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए हैं और खासकर स्पिनर्स के खिलाफ उनका बल्ला खूब गरजा है. पाटीदार के इसी खेल को देखते हुए भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी तुलना पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह से की है. बता दें कि रजत ने इस सीजन स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेला है और बड़े-बड़े शॉट्स लगाए हैं.

यह भी पढ़ें IPL 2024 में KKR की सफलता का पूरा श्रेय गौतम गंभीर को देना सहीं नहीं है: मोहम्मद कैफ

पाटीदार के लिए इस सीजन पहला हॉफ अच्छा नहीं गुजरा था लेकिन इसके बाद दूसरे हॉफ में उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए 5 अर्धशतक लगाए. दाएं हाथ के बल्लेबाज की बैटिंग का ही नतीजा रहा कि आरसीबी ने टूर्नामेंट में शानदार वापसी की और लगातार 6 मुकाबले अपने नाम किए. ऐसे में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए सिद्धू ने रजत की तुलना युवराज से की है और उनका कहना है कि पाटीदार आरसीबी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “पहले जब सचिन ऑउट हो जाते थे तो लोग कहते थे कि टीवी बंद कर दो अब इंडिया हार जाएगी. हालांकि, उस समय भारत के पास मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह जैसे नवजवान खिलाड़ी थे जो टीवी खोलने के लिए मजबूर कर देते थे और भारत को जीत दिलाते थे. ठीक वही काम आरसीबी के लिए रजत पाटीदार कर रहे हैं और वो बिल्कुल इन दोनों खिलाड़ियों की तरह टीवी खोलने के लिए मजबूर कर देते हैं. पाटीदार कैफ और युवराज वाला काम आरसीबी के लिए कर रहे हैं.”

सिद्धू की ये प्रतिक्रिया ऐसे समय में सामने आई जब अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) और बेंगलुरु के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में 30 वर्षीय बल्लेबाजी करने के लिए आए. पाटीदार ने इस मुकाबले में 22 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाने में मदद दिलाई.

आईपीएल 2024 में रजत पाटीदार ने किया है कमाल का प्रदर्शन

30 वर्षीय आईपीएल 2024 में अच्छी लय में दिखाई दिए हैं और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस सीजन अब तक कुल 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.38 की औसत और 177.13 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट के साथ 395 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें‘उनकी प्रतिभा की तुलना पैसों से नहीं की जानी चाहिए’ मिचेल स्टार्क को लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया बयान