Harbhajan Singh
पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जिसके नाम से अभी भी कई टीम थर थर कांपती हैं।  

लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आमने सामने थीं. इस मैच के दौरान केकेआर के अनुभवी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में खतरनाक दिख रहे हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को ऑउट कर दिया. कोलकाता ने इस मैच में पहले ही ओवर से अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी और विपक्षी टीम को 113 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया.

यह भी पढ़ें ‘वो वसीम अकरम और वकार यूनुस की तरह हैं’, भारतीय टीम से बाहर चल रहे गेंदबाज को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

इस मैच में स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने 2 शिकार किए. इस दौरान उन्होंने शर्मा को एक बेहतरीन स्विंग गेंद के साथ क्लीन बोल्ड कर दिया. ये गेंद काफी खास थी क्योंकि बॉल लेग स्टंप पर गिरी और वहां से कांटा बदलकर ऑफ स्टंप पर जाकर लगी, जिसकी वजह से बल्लेबाज भी हैरान रह गया. उनकी शानदार गेंद की भारत के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा, “मेरे लिए ये टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन गेंद है. अभिषेक के पास कोई भी मौका नहीं था और वो भी इसी वजह से हैरान रह गए थे. गेंद बहुत अधिक स्विंग हुई और ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. ये गेंद देखने के बाद ऐसा लग रहा था कि लेग स्टंप पर जा रही है लेकिन फिर वो ऑफ स्टंप पर चली गई, जिसका बल्लेबाज के पास कोई भी जवाब नहीं था.”

बता दें कि पहले कुछ मैचों में स्टार्क अच्छी गेंदबाजी नहीं कर सके थे, जिसकी वजह से उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. हालांकि, पिछले 5 मैचों से ये गेंदबाज अपनी पुरानी लय में वापस लौट चुका है और उन्होंने इस दौरान 9 विकेट हासिल किए हैं. अपने इस प्रदर्शन के दम पर ही उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मैच में 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए.

दरअसल, स्टार्क को कोलकाता ने 24.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और इसके बाद उनके खराब प्रदर्शन काफी आलोचना की गई थी लेकिन अब उन्होंने शानदार वापसी की.

यह भी पढ़ें बुमराह या मलिंगा नहीं! नवजोत सिंह सिद्धू ने इस खिलाड़ी को बताया IPL का सबसे खतरनाक गेंदबाज